लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में चल रहे अटल आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्यों के दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम में अटल आवासीय विद्यालयों के सभी 18 प्राचार्यों ने हिस्सा लिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय के लिए सीबीएसई के दिशा निर्देशों, नियमों और विनियमों से संबंधित मुद्दे शामिल रहे।

कार्यक्रम में एवी स्काट ने संबद्धता, प्रवेश प्रक्रिया, रैगिंग के खिलाफ नियम, कला एकीकृत परियोजनाओं आदि से संबंधित मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक पावर पॉइंट की प्रस्तुति दी। प्रभारी प्रशिक्षण कार्यालय विनीत कुमार वर्मा के सहयोग से एवी स्काट ने विभिन्न मुद्दों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने नवनियुक्त प्रधानाचार्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। स्कूल के प्रधान लिपिक आरके यादव ने इन प्रधानाचार्यों को बैंक खातों, फाइलिंग प्रणाली, खरीद प्रक्रिया और रिकॉर्ड रखने आदि से संबंधित मुद्दों के बारे में बताया। इसके अलावा खरीद-फरोख्त से संबंधित वाउचर की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। यूपी सैनिक स्कूल के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष अरुण सिन्हा के संचालन में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर तीन प्रधानाचार्यों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव का आभार व्यक्त करने के साथ ही ज्योति मखीजा, सुखबीर सिंह और पीके नारायण ने भी अपने अनुभव साझा किए।
sudha jaiswal