- वाराणसी (Varanasi) शहर के एक इंस्टीट्यूट के बाहर छात्रों ने की मारपीट
- कालेज प्रबंधन ने घटना में चिह्नित करते हुए छात्रों को नोटिस भेजा
- विवाद इतना बढ़ गया की छात्रों ने तीन बाइकों में भी आग लगा दी
वाराणसी। कभी-कभी छात्रों में आक्रोश इतना बढ़ जाता है कि वह खुद को काबू नहीं कर पाता है। कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी (Varanasi) शहर के एक इंस्टीट्यूट के बाहर, जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आक्रोश इतना ज्यादा था कि उनके बीच जमकर मारपीट होने लगी और ऐसे में कई छात्र घायल हो गए।
यह प्रकरण यहीं नहीं रूका, इसके बाद छात्रों ने तीन बाइकों में भी आग लगा दी। इस घटना से उस क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। कॉलेज के प्राक्टोरियल बोर्ड (Varanasi) के समझाने के बावजूद छात्र शांत होने का नाम नहीं ले रहें थें। कालेज प्रबंधन ने घटना में चिह्नित करते हुए छात्रों को नोटिस भेजा और उनसे जवाब मांगा है।
बता दें कि छात्रों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद शुरू हो गया और इस विवाद ने इतना भयानक रूख ले लिया कि इलाके में हडकंप मच गया। कालेज के प्राक्टोरियल बोर्ड के समाझाने पर भी बात नहीं बनी।
May You Read : सोते वक्त चार साल के बच्चे को कार सवार ने किया अगवा
Varanasi : छात्रों को भेजा गया नोटिस
इस घटना में शामिल सभी छात्रों को चिन्हित करते हुए बोर्ड ने उनके घर नोटिस भेजवाया है और उनसे जवाब मांगते हुए यह कहा है कि इस प्रकरण पर एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई हो सकती है।