- वाराणसी (Varanasi) के जिला जेल में 11 किसान बंद।
- पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा किसान से मिलने।
- अजय राय ने कहा मैं किसान भाइयों के साथ हूँ।
वाराणसी (Varanasi) | प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के रोहनिया, मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर एवं आवासीय योजना के लिए किसानों की जमीन को अधिग्रहण करने के विरोध में हुई घटना अब तुल पकड़ने लगा है। इतना ही नहीं बुधवार को हुई इस घटना के बाद 11 किसानों पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भी भेज दिया गया था जिसके विरोध में आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में जिला जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने पहुंचा।

किसान (Varanasi) से मिलने के बाद क्या कहा अजय राय ने
इस दौरान पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के रोहनिया, मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर एवं आवासीय योजना के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन की जबरन भूमि अधिग्रहण किया जा रहा था। यह पूर्णतया विधि विरुद्ध एवं गलत था।
शासन द्वारा पूर्व में योजना रद्द करने का पत्र जारी किया जा चुका है, इसके बावजूद बडे़-बड़े पूंजीपतियों को इन उपजाऊ जमीनों पर अधिग्रहण करके किसी भी दाम पर देने के लिए लाठी चलाई गई थी जिसमें कई किसान बुजुर्ग व महिलाएं बुरी तरीके से घायल हो गए और तो और उनपर मुदकमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आज हम कांग्रेसजन जेल में बंद किसानों से मिले और उनकी लड़ाई उनके साथ लड़ने का भरोसा दिया।

May You Read : कुमार विश्वास बने बच्चों की प्रेरणा, कहा- त्रैलोक्य का स्वामी भी गुरूकुल में जाता है पढ़ने

इस दौरान प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, विनोद सिंह, पंकज चौबे, राम सुधार मिश्रा, राजीव राम, साज़िद अंसारी, मयंक चौबे, आशिष गुप्ता, अब्दुल हमीद, श्रवण गुप्ता, हाजी मो. इस्लाम, विकास कौण्डिय, ओमप्रकाश सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, अरुण सिंह, किशन यादव, पप्पू,कल्पनाथ शर्मा, दीपक यादव, रामजी गुप्ता, नसीम अहमद, कमलेश राजभर, कृष्णा गौड़, रमेश कुमार शर्मा, कमलेध खरवार व दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।