औचक निरीक्षण में नगर आयुक्त ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
लखनऊ । नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के द्वारा गुरुवार को जोन 7 कार्यालय का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।साथ ही कार्यालय में मौजूद शिकायत कतार्ओं से मिल कर उनके साथ मौके पर जाकर उनकी समस्याओं को सुना व देखा और जल्द से जल्द मुख्य रूप से जल भराव की समस्या से निजात दिलाये जाने से आश्वस्त किया व जिम्मेदार अधिकारियों को आदेशित किया।
गुरुवार को सर्वप्रथम जोन 7 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पत्रावलियों के रख रखाव को और बेहतर ढंग से व्यवस्थित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त कार्यालय में क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत कराए जाने हेतु नगर अभियंता जोन 7 को निर्देशित किया गया। तदक्रम में कार्यालय में मौजूद कुछ शिकायत कतार्ओं से वार्ता करने पर उनके द्वारा जोन 7 के स्माइल गंज प्रथम अंतर्गत पटेल नगर में जल भराव की समस्या विगत लंबे समय से व्याप्त होना बताया गया। जिस पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल उन शिकायतकतार्ओं के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया।जहां पाया गया कि पटेल नगर में लोकनाथ लॉन के पास पुलिया के निर्माण न होने से जल भराव की समस्या पैदा हो रही है।इसके दृष्टिगत जल्द से जल्द पुलिया के निर्माण कराए जाने हेतु नगर अभियंता जोन 7 को निर्देशित किया गया।जिससे कि स्थानीय लोगों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े।
इसी के साथ वर्षाऋतु के दौरान क्षेत्र में ड्रेनेज व्यवस्था उचित बनी रहे इसके लिए सेतुआ तालाब के सभी पम्पों का जायजा लेकर उनकी क्रियाशीलता को जांचा गया। जिसमें एक पम्प की मशीन में तकिनी समस्या पाई गई और उसे तत्काल प्रभाव से ठीक कराए जाने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में जे.एस एकेडमी के पास मौजूद नाले में जगह जगह पत्थर टूट कर नाले में गिरने से जल प्रवाह बाधित हो रहा था, जिसे हटवा कर साफ करवाये जाने हेतु जेई एवं नगर अभियंता को निर्देशित किया गया।साथ ही क्षेत्रान्तर्गत समस्त छोटे, बड़े व मंझले नालों की तली झाड़ सफाई कराए जाने हेतु जोनल अधिकारी को आदेशित किया गया। उक्त निरीक्षण नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं मा.पार्षद मुकेश सिंह चौहान के साथ जोनल अधिकारी जोन 7, नगर अभियंता जोन 7 एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
sudha jaiswal