वाराणसी। इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी. बनाकर नाबालिग अश्लील तस्वीर और विडियो वायरल करने वाले को साईबर क्राइम डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल व राऊटर भी बरामद किए गये हैं। इस संबंध में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में मण्डुआडीह निवासी एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त ने पहले मण्डुआडीह निवासी व्यक्ति की बेटी के इंस्टाग्राम आई० डी० को 2-3 फेक आईडी से फॉलो कर रहा था और उससे जबरन बिना कपड़ों के फोटो और विडियो बनाकर सेंड करने को कहता था। ऐसा न करने पर लड़की के माता-पिता को मरवा देने की धमकी देता था। युवती ने इस बाबत दो बार डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने की भी कोशिश की थी।
पुलिस की पुछ्ताछ में गिरफ्तार आशुतोष पाठक उर्फ आशू बताया कि उसने अपने मोहल्ले में रहने वाले एक युवती, जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है, से बात करके बहला फुसला तथा धमकाकर अश्लील फोटोग्राफ व वीडियो मंगवाया था। जिसको विभिन्न लोगों को तथा उसके स्कूल के विद्यार्थियों के ग्रुप मे मैने वायरल किया था। युवती पर काफी दिनों से उसकी नजरे खराब थी। उसे अपने जाल मे फंसाने व उसका शारिरिक एवं आर्थिक शोषण करने के लिए यह फोटो और वीडियो वायरल किया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने पूर्व में भी उसको अपनी कामवासना का शिकार बनाने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। भेद उजागर न हो, इसलिए योजना बनाकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल किया था। साईबर थाने की पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।