पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने परंपरा तोड़कर सूर्यास्त के बाद मोदी को राजकीय सम्मान दिया
नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा में रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। न्यूज एजेंशी एएनआई के मुताबिक इस दौरान पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मारेप ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आप को बता दें कि इस इंडो पैसिफिक रिजन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए पीएम मोदी का दिल से स्वागत उनके पैर छूए अभिवादन किया। सूत्रों के मुताबिक इस देश में सूर्यास्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है। लेकिन भारत की अहमियत को देखते हुए वहां की सरकार ने ये फैसला लिया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू सम्मान किया हाथ मिलाया ।
sudha jaiswal