मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन
लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने पारिचलनिक सुगमता तथा रेलवे नेटवर्क की आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर, निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा मे गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण कार्य को वर्ष 2024 माह फरवरी के अन्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस रेल ओवर रेल ब्रिज के अर्न्तगत ब्रिज के नीचे पूर्वोत्तर रेलवे का प्रस्तावित रेलवे ट्रैक तैयार किया जाएगा, जिसकी कुल लम्बाई 44 मीटर होगी।
इससे पूर्व महाप्रबन्धक ने मुख्यालय से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण ओपी सिंह एवं लखनऊ मण्डल के डीआरएम आदित्य कुमार एवं एडीआरएम (इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाहनगर डा0 अमरेन्द्र कुमार व उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरम्भ में मण्डल चिकित्सालय के पैथेलॉजी लैब में केमिल्यूमिनसेंस मशीन एवं नवनिर्मित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। महाप्रबन्धक ने मण्डल के चिकित्सालयों में रेल कर्मचारियों की बेहतर चिकित्सा हेतु नवीन चिकित्सा सुविधाऐं एवं पदो के सृजन प्रक्रिया पर अधिक कार्य करने पर जोर दिया तथा मरीजों की सुविधा के लिए क्यू सिस्टम को सरल बनाये जाने के निर्देश दिये।
sudha jaiswal