- मंदिर में पोल-बेस्ड सीसीटीवी कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट्स पर हाई-मास्ट लाईट भी लगवाने का निर्देश
वाराणसी। अपर महानिदेशक-सुरक्षा बीके सिंह कि अध्यक्षता में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक हुई। अपर महानिदेशक-सुरक्षा ने यहां तीन महीने में सुरक्षा की दृष्टि से उत्पन्न हो रही चुनौतियों की बिंदुवार समीक्षा की। मंदिर में मोबाइल के साथ प्रवेश करने के बिंदु पर यह निर्णय किया गया की मंदिर प्रशासन द्वारा अधिकृत कार्मिक, सेवादारों, सुरक्षा गार्ड आदि जिन्हें परिसर के अंदर मोबाइल की आवश्यकता होती है उनकी सूची संकलित की जाए तथा उक्तानुसार ही मोबाइल ले जाने की संस्तुति दी जाए। सूची के अतिरिक्त मोबाइल पाए जाने पर कार्यवाही अमल में लायी जाए।

मंदिर में पोल-बेस्ड सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए तथा ब्लाइंड स्पॉट्स पर हाई-मास्ट लाईट भी लगवाने को निर्देश दिया। महाशिवरात्रि, नववर्ष आदि जैसे विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को कतारबद्ध एवं नियंत्रित के लिए रात में भी मंदिर मार्ग को नो-व्हीकल जोन के रूप संचालित किया जाए तथा मंदिर प्रशासन द्वारा सीआईएसएफ के समन्वय से स्लाइडिंग डोर, एंड-टू-एंड बैरिकेडिंग आदि का प्रावधान किया जाए। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, संयुक्त निदेशक(इंटेलिजेंस) जनार्दन सिंह, जिÞलाधिकारी एस० राजलिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ० सुनील वर्मा समेत सीआरपीएफ, पुलिस कमीशनरेट, मुख्यालय आदि के अधिकारिगण उपस्थित रहे।