वाराणसी | पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता को दी जा रही जान से मारने की धमकी (Threat), भाजपा नेता कृष्ण कुमार गुप्ता ने प्रशासन पर सुरक्षा ना देने का लगाया आरोप, फेसबुक मैसेंजर के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मैसेज और ऑडियों भी आया सामने आपको बतााते चलें कि इससे पहले भी कृष्ण कुमार गुप्ता को तीन बार हमला किया जा चुका है जिसका कोर्ट में धारा 307 के तहत मुकदमा चल रहा है।

इस बारे में बताते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता कृष्ण कुमार गुप्ता ‘रामू’ ने बताया कि मुझे 22 मई की रात को करीब देढ बजे फोन आया। एक बार फोन रिसीव ना करने पर दूबारा फोन आया तो मैंने रिसीव किया। फोन उठाने पर सामने से जो भी व्यक्ति बात कर रहा था उसका लहजा बहुत ही बेकार रहा और तो और गाली-गलौज देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी (Threat) भी दी। तो मैंने फोन ऑफ कर दिया। कुछ देर के बाद मैंने जब फोन ऑन किया तो फिर से उसका कॉल आने लगा। ऐसे में मैंने थाना अध्यक्ष को कॉल करके पूरी बात बताई।
May You Read : सेंगोल को साष्टांग प्रणाम कर PM ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन
कृष्ण कुमार गुप्ता रामू ने कहा कि थाना अध्यक्ष ने भी मुझे फोन ऑफ करने या फिर नम्बर ब्लैक लिस्ट में डालने की सलाह दी तो मैंने मोबाइल बंद कर दिया और सो गया। सुबह उठ कर मैंने इसकी जांच की तो पता चला वह फेसबुक से ऑडियों कॉल आ रहा था।

धमकी (Threat) वाले कॉल का ऑडियो भी आया सामने
उन्होंने यह भी बताया कि मैंने अपने बेटे के साथ मिलकर इसके बारे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो यह भी पता चला कि पिछले दो दिन से वह मेरे फेसबुक पर तरह तरह के मैसेज कर रहा था जिसमें उसने अशब्दों का भी प्रयोग किया था, इतना ही नहीं उसने एक धमकी (Threat) का ऑडियो भी मुझे भेजा है जिसका रिकार्ड मेरे पास है।
कृष्ण कुमार गुप्ता ने इस प्रकरण को उनकी हत्या की साजिश बताते हुए कहा कि यह जरूर किसी माफिया का काम है जो मेरे पॉलिटिकल करिअर को खत्म करना चाहता है और मेरे हत्या का साजिश रच रहा है।
प्रशासन से किसी प्रकार की मदद मिली है या नहीं इसपर उन्होंने कहा कि प्रशासन से मुझे कोई मदद नहीं मिली। मैंने गनर की भी मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी है। प्रशासन जान के भी अंजान बन रही और इस बात को संज्ञान में नहीं ले रही है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता ने यह भी बताया कि इससे पहले भी मुझे कई बार धमकी (Threat) मिल चुकी है और 2020 में हमला हुआ था। इसके अलावा कई बार हमले भी हो चुके है और तो और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा के बीच भी हमला हो चुका है। रजनैतिक द्वेष चल रहा है और इसके अलावा कोर्ट में 307 के तहत केस भी चल रहा है जिसका फैसला आने वाला है।

उन्होंने यह भी बताया कि धमकी (Threat) मिलने के बाद मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा मांगी जिसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई मुझे किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी है।
प्रशासन को जिम्मेदार ठेहराते हुए कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि कई बार वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासन से सुरक्षा से मदद मांगने के बाद मुझे सुरक्षा नहीं दी गयी। मैंने मुकदमा दर्ज कराया तो है लेकिन जिसप्रकार से इसकी सुध ली जा रही है मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं और यदि मुझे कुछ भी होता है तो मेरी हत्या का पूरा जिम्मेदार प्रशासन होगा।

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता कृष्ण कुमार गुप्ता ने प्रशासन से यह मांग भी की कि प्रशासन मुझे सुरक्षा प्रदान करे क्योंकि मैंने प्राइवेट सुरक्षा ली है प्रशासन की ओर से मुझे सुरक्षा नहीं दी है और जिस प्रकार से मुझे धमकी (Threat) दी गयी है मेरा बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और मेरा पूरा परिवार दहशत में है। इसको लेकर मैं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करूंगा और इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए इसपर कार्यवाही करवाउंगा।