चित्रकूट। रविवार 28 मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, जनपद चित्रकूट का चुनाव अधिवेशन स्वर्गीय गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट में संपन्न हुआ। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबद्ध घटक भाग लिया। जिसमें विभिन्न विभाग पशु पालन विभाग, चकबंदी विभाग , प्रभागीय वन विभाग कृषि विभाग, व्यापार कर विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कई संवर्गो के संघ जैसे डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो०, प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, एक्स रे प्राविधिक संघ, डेंटल संघ, बीएचडब्लू संघ, एनयचएमसंघ, आदि प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी सदस्य गण इस समय अधिवेशन में भाग लिया।

परिषद के निम्नलिखित 5 पदों हेतु चुनाव प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा जारी की गई जिसमें क्रमश: अध्यक्ष पद हेतु सुरेश सिंह फार्मासिस्ट ने अपना आवेदन किया। व जिला मंत्री के पद पर राजेंद्र सिंह अपना आवेदन पत्र दाखिल किया व उपाध्यक्ष पद पर बृजेश यादव, प्रभागीय वन विभाग ने अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया व संप्रेक्षक पद हेतु अमित यादव, व्यापार कर विभाग, ने अपना आवेदन किया तथा अध्यक्ष संघर्ष समिति पद हेतु कैलाश चंद्र शुक्ला ,राजकीय शिक्षक ने आवेदन किया क्योंकि उपर्युक्त सभी पदों पर मात्र एक- एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांकन कराए जाने एवम आवेदन की पूरी शर्ते पूरी रहने के कारण सभी उक्त आवेदन कतार्ओं को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करना पड़ा इस प्रकार से चुनाव अधिकारी कमल सिंह डीपीए अध्यक्ष व सहायक चुनाव अधिकारी रामलाल सिंह मंत्री ,प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ संघ, चित्रकूट द्वारा उक्त अभ्यर्थियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद

प्रदेश नेतृत्व द्वारा नामित चुनाव पर्यवेक्षक मंडल अध्यक्ष अजय निगम द्वारा निर्वाचित घोसित पदाधिकारियों को क्रमश: जिला अध्यक्ष पद पर सुरेश सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजेश यादव, राजेंद्र सिंह जिला मंत्री के पद पर व संप्रेक्षक पद पर अमित यादव व चेयरमैन संघर्ष समिति के पद पर कैलाश चंद शुक्ला आदि पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई’ इस प्रकार से हर्षोल्लास से अधिवेशन की समाप्ति हुई।
sudha jaiswal