सस्ते कीमत पर नंबर प्लेट बुकिंग का खुलासा होने पर विभाग में हड़कंप मचा
लखनऊ। प्रदेश के वाहन स्वामी सस्ते के फेर में ई कॉमर्स साइटों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग कराने वाले ठगे जा रहे है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब वाहन स्वामी अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट शोरूम पर लेने पहुंचा। जहां गाड़ी मालिक को शोरूम से नंबर प्लेट नहीं मिला। ऐसे पहला मामला सीतापुर में पकड़े में आने के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मचा है। अब मुख्यालय के आदेश पर ई कॉमर्स साइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
दरअसल, एक अप्रैल 2019 के पहले खरीद गए हर प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूरी है। इसके लिए परिवहन विभाग की अधिकृत एजेंसी एसआईएएम डॉट कॉम है। इसके अलावा फर्जी बेवसाइट पर धल्लड़े से हो रही बुकिंग परिवहन विभाग के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे फजीवाड़े खिलाफ अब तक विभाग की ओर से लखनऊ समेत प्रदेश भर में 42 एफआईआर दर्ज हो चुके है।
सस्ते के फेर में ठगे जा रहे वाहन मालिक
गाड़ी मालिक सस्ते के फेर में ठगे जा रहे है। आनलाइन बुकिंग के बाद पैसा डूब जा रहा है। ऐसे में जब गाड़ी मालिक संबंधित शोरूम पर नंबर प्लेट लगवने पहुंचते है जब पता चलता है की फजीर्वाड़े के शिकार हो गए। पहला मामला सामने आने के बात पता चला कि जिनके पास गाड़ी के कागजात पूरे नहीं है ऐसे वाहन मालिक फर्जी नंबर प्लेट का सहारा ले रहे है।
बाजार में और आनलाइन फर्जी नंबर प्लेट बिक्री की शिकायतें आ रही है। ई-कॉमर्स साइट के अधिकारियों से बात की जाएगी। जिससे कि इस फर्जीवाड़े पर नकेल कसी जाए।निर्मल प्रसाद, अपर परिवहन आयुक्त
परिवहन विभाग, लखनऊ