- स्वावलम्बी युवतियों और महिलाओ को काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट (Kashi Annapurna Annakshetra Trust) ने बांटी सिलाई मशीन
- नेक कार्य करते हुए संस्था द्वारा वर्ष 2020 व 21 में पास हुई युवतियों को भी दिया गया सिलाई मशीन और लेपटॉप
- कम्प्यूटर में प्रथम पाने वाले छात्र और छात्रा को मिला लेपटॉप
वाराणसी। अन्नपूर्णा मठ मंदिर द्वारा संचालित काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट (Kashi Annapurna Annakshetra Trust) द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का 12वां सत्र पूरा होने पर गुरूवार को प्रशिक्षण लेने वाली 115 महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं सिलाई मशीन प्रदान किया गया।
सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र पाते ही महिलाओं का चेहरा खुशी से खिल उठा और कहा की माता रानी के आशीर्वाद से आज हम लोग भी समाज में ऊपर बढ़ सकेगे इसके लिए संस्था और महंत जी का सादर आभार प्रकट करते है। वही बीते वर्ष लॉक डाउन के समय में पास हुई युवतियों को भी 105 मशीन दि गईं।
चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत/मुख्यन्यासी शंकरपुरी, मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंंने कहा कि ट्रस्ट (Kashi Annapurna Annakshetra Trust) की पहल महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ स्वावलम्बी भी बना रही है। इस कार्य से महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
Kashi Annapurna Annakshetra Trust : अन्नपूर्णा मठ के महंत ने कही ये बात
अन्नपूर्णा मठ के महंत शंकर पुरी ने कहा कि समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रस्ट (Kashi Annapurna Annakshetra Trust) ऐसे सामाजिक कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सत्र पूर्ण होने पर इस वर्ष कंप्यूटर प्रशिक्षण डीसीए कोर्स में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र dca में ऋषि कुमार यादव एवं टैली में छात्रा अदिति वर्मा को लेपटॉप दिया गया।

वहीँ बीते पिछले वर्ष लॉक डाउन के समय प्रथम स्थान पाने वाले dca में छात्रा नीलू पांडे और टैली में मनोज कंन्नोजिया को संस्था द्वारा लैपटॉप और प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश चौरसिया डीआईजी वाराणसी, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्वयालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी, महेंद्र पांडे रहे, ट्रस्ट के एकस्कीयूटिभ जनार्दन शर्मा, आर्य महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक शशिकांत दीक्षित, कालेज की प्राचार्य रचना दुबे, शिवपुर ऋषिकुल विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष मिश्र मौजूद रहें उर इसी के साथ ही कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. राम नरायण द्विवेदी किया और धन्यवाद ज्ञापन अन्नपूर्णा मन्दिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने किया।