वाराणसी। छावनी के अग्निवीर सेना भर्ती स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती के अंतिम दिन सभी बारह जनपदों आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, मऊ, मीरजापुर, सन्त रविदास नगर, सोनभद्र और वाराणसी के छुटे हुए 1382 अभ्यर्थियों ने मंगलवार को हिस्सा लिया। भर्ती प्रक्रिया के जांच के बाद 804 ने दौड़ में हिस्सा लिया जिसमें 84 ने सफलता हासिल की। सेना भर्ती कार्यालय ने शांति पूर्वक संपन्न हुई भर्ती को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की।
पहली बार अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया अपनाई गई। आंकड़ों के अनुसार भर्ती में पूर्वांचल के 16 नवम्बर से प्रारंभ होकर छह दिसंबर को समाप्त हुई। इस भर्ती में बारह जिलों के लगभग एक लाख 22 हजार 416 ने युवकों ने अपना पंजीकरण कराया था। भर्ती प्रक्रिया की जांच के बाद 94812 को ही अग्निवीर भर्ती में भाग लेने का अवसर मिला जिसमे भर्ती की पहली बाधा दौड़ को 8033 युवकों ने पार किया।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने शांतिपूर्ण तरीके से सेना भर्ती प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया। 8 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच धर्म शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कराई जायेगी।