- गाजीपुर की पुलिस गुरूवार को वाराणसी (Varanasi News) पहुंची
- मुख्तार के शूटर अंगद राय के आलीशान मकान पर हुई कुर्की कार्यवाही
- मकान की कीमत 4 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये बताई गई
- अंगद राय के खिलाफ वर्ष 2009 से गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
वाराणसी (Varanasi News) | सुनो सुनो सुनो, वाराणसी के डाफी में दो मंजिले आलीाशान मकान पर हुई कुर्की कार्यवाही। जी हां, हम बात कर रहें हैं मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के आलीशान मकान की, जिसपर कुड़की कार्यवाही करने के लिए गाजीपुर की पुलिस गुरूवार को वाराणसी (Varanasi News) पहुंची और पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर सुनो सुनो के अनाउंसमेंट से कुर्की कार्यवाही की।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने यह मुनाई कराई कि कोई भी व्यक्ति मकान में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो वह कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएगा। मकान की कीमत 4 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये बताई गई है।

बताते चलें कि गाजीपुर जिले के शेरपुर खुर्द गांव के मूल निवासी हिस्ट्रीशीटर अंगद राय के खिलाफ भांवरकोल थाने में वर्ष 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अंगद राय ने अपराध से अर्जित संपत्ति से वाराणसी (Varanasi News) के डाफी में दो मंजिला आलीशान मकान बनवाया था। गाजीपुर डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मकान को कुर्क करने के आदेश दिए। इसी आदेश पर उसके आलीशान मकान को कुर्क करते हुए गुरूवार को जब्त किया गया है।

varanasi News : मकान के बाहर बड़ा सा पोस्टर भी चस्पा
मकान कुर्क करने की कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने गांव में मुनादी भी कराई गई। पुलिस ने मकान के बाहर बड़ा सा पोस्टर भी चस्पा किया है। पुलिस द्वारा लोगों से यह कहा गया कि अगर कोई भी व्यक्त्ति अंगद राय के इस मकान में जाने का प्रयास करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

वहीं इसके बारे में सीओ ने बताया कि अंगद राय के खिलाफ उत्तर प्रदेश और बिहार में अंगद राय के खिलाफ 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अंगद राय ने वाराणसी (Varanasi News) के इस मकान की संरक्षिका अपनी पत्नी सविता राय को बनाया है। मकान अंगद राय के दोनों बेटे अतुल राय व उत्कर्ष राय के नाम पर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2015 में अंगद राय जमीन खरीद कर मकान बनवाया था। समय-समय पर उसका परिवार डाफी स्थित मकान पर आता-जाता रहता था।