- AAP को बहुमत, कांग्रेस का पत्ता साफ़, भाजपा दूसरे नंबर पर
दिल्ली MCD चुनाव में आप ने अपना जलवा कायम किया है। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें पाकर बीजेपी का पुराना किला ध्वस्त कर दिया है। पिछले 15 वर्षों से यहां बीजेपी की सत्ता कायम थी, जिसे आम आदमी पार्टी ने छीन लिया है। अरविन्द केजरीवाल के तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है।
MCD की 250 सीटों में आम आदमी पार्टी को 134 सीटें व बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं। सबसे बुरा हाल कांग्रेस का है। जिसे 9 सीटों पर जीत मिली है।एमसीडी (MCD) में बहुमत साबित करने के लिए 126 सीटें चाहिए थी।
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले AAP की ये जीत राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी कई संदेश लेकर आई है। AAP के कई बड़े नेता शराब घोटाले के आरोपों से घिरे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में इस जीत ने पार्टी में मनीष सिसोदिया के कद को और मजबूत किया है।