लखनऊ। नई तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए उच्च क्वॉलिटी की सेस ग्रिड सीसी रोड का प्रयोग कर प्रदेश की पहली सड़क क्षेत्र के बेली कला गांव में बनाने का प्रयोग किया जा रहा है। ये बातें सड़क निर्माण देखने व इसका शुभारंभ करने बेली गांव पहुँचे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मन्त्री जितिन प्रसाद ने बताया कि प्रायः देखा गया है कि गर्मियों में सीसी रोड में दरारें पड़ जाती है। लेकिन इस तकनीक से बनी सीसी रोड़ों में दरारें नहीं आएँगी और ये रोडे ज्यादा दिनों तक चलेंगीं और अगर कभी ये सड़क कही ख़राब भी होती है तो उतने ही हिस्से को निकाल कर रिपेयर कर दिया जायेगा जितना खराब होगा।उन्होंने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण भी किया।इस सड़क के बारे में जेई मोहित कटियार ने बताया कि इसकी लागत के बारे ने अभी पूरी जानकारी नही है किन्तु पहले से बनने वाली सीसी रोड़ों की अपेक्षा इनकी लागत कम होगी जबकि इनकी क्वालिटी अच्छी होगी।यहां बनाई जा रही रोड की थिकनेस 15 सेमी है आगे बनने वाली रोडो की थिकनेस 13 सेमी रहेगी।कार्यक्रम में विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत ब्लॉक प्रमुख गोसाईंगंज विनय वर्मा व मुख्य अभियन्ता जी एस वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
क्षेत्रीय विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को लगाई फटकार
बेली में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने लोकनिर्माण मंत्री के कार्यक्रम से जाने के बाद पीडब्लूडी अधिकारियों को जमकर लताड़ा।उन्होंने मुख्य अभियन्ता जी एस वर्मा व अन्य अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में कही भी कोई प्रोग्राम पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जाता है तो क्षेत्रीय विधायक को उसकी सूचना विभाग द्वारा नहीं दी जाती है को की उचित नही है।इस तरह की ओछी हरकतें कर विभागीय अधिकारी क्षेत्र में प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने में लगे है।यहां तक कार्यक्रम की सूचना ग्रामीणों सहित प्रधान तक को नहीं दी गई थी।इस सम्बंध में विधायक श्री रावत ने मुख्यमंत्री से मिल कर विभागीय अधिकारियों की शिकायत करने की बात कही है।