लखनऊ। चौधरी चरण सिंहं एयरपोर्ट लखनऊ में डा० अम्बेडकर फाउन्डेशन, संकल्प सेवा संस्थान द्वारा संत कबीर जयन्ती का आयोजन रविवार को किया गया। इसका उद्देश्य जनमानस में संतकबीर के सिद्धांत, उनका जीवनदर्शन सामाजिक समावेशन की कला तथा धर्म में पाखण्ड को दूर कर ईश्वर के प्रति सच्ची निर्गुण भक्ति कर जीवन के उददेश्य को पूरा करना था। कार्यक्रम में रवि प्रसाद ने कहा कि संत कबीर उस समय की मौजूदा धार्मिक मनोदशा से प्रभावित थे जैसे हिंदू धर्म, तन्त्रवाद, साथ ही व्यक्तिगत भक्ति, इस्लाम के छविहीन भगवान के साथ मिश्रित थी कबीरदास पहले भारतीय संत जिन्होने एक सार्वभैमिक मार्ग देर हिन्दू धर्म और इस्लाम का समन्वय किया है जिसका अनुसरण हिन्दू और मुसलमान दोनो कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम मे संस्था के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त रवि प्रसाद ने संतकबीर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित जनमानस के उनके द्वारा रचित दोहे का अर्थ समझाते हुये उनमें छुपी गहराइयों के बारें में बताया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी एवं पत्रकार पंकज सिंह भी संतकबीर द्वारा देश हित में किये गये कार्यों के बारे में प्रकाश डाला, कार्यक्रम में राहुल प्रसाद ने भी संत कबीरदास के दोहे के महत्व और उनका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं ने कबीरदास दोहे की संगीतमय प्रस्तुति भी दी जिससे कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जन भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम के अर्न्तगत छात्र एवं छात्राओं के बीच क्विज एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता के उपरान्त न्यायिक मण्डल द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की घोषणा के उपरान्त मुख्य अथिति द्वारा पुरस्कार भी वितरित किया गया।
sudha jaiswal