- नगर निगम स्थित शहीद उद्यान में सीएम योगी ने ऑनलाइन माध्यम से दिलाई लाइफ प्रतिज्ञा
- पर्यावरण दिवस पर महापौर समेत पार्षदों व अधिकारियों ने पौधों की रक्षा का लिया संकल्प
वाराणसी। नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में 100 पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया जाए। जिस भवन के सामने पौधे लगाए जाए उस भवन के सामने रहने वाले भवन स्वामी का नाम पता भी कि ट्री गार्ड पर लिखा जाए जिससे कि पौधों की सुरक्षा का जिम्मा भवन स्वामी को दिया जा सके। उक्त विचार सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिगरा नगर निगम स्थित शहीद उद्यान में सोमवार को आयोजित लाइफ प्रतिज्ञा कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी ने कही।
उन्होंने समारोह में आए पार्षदों से कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वार्ड मोहल्ला स्तर पर जगह चिन्हित करें। लगाए गए पौधे सुरक्षित रहें व हर तीन महीने पर लगाए गए पौधों की समीक्षा करें। इसके लिए उन्होंने उद्यान अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक मोहल्ले में जाकर पार्षदों के सहयोग से उन स्थानों को चिन्हित करें यहां पर पौधे लगाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ट्री गार्ड और पौधे मैं दूंगा और बाद में उन्हें लगवाने का जिम्मा पार्षदों का होगा और कम से कम एक वार्ड में 100 पौधे लगाए जाने चाहिए, जहां पर भी क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठना हो उनसे ट्री गार्ड और पौधे मांगने हो मुझे बुला लें, मैं भी आप सबके साथ बैठकर पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। हमारा यह प्रयास रहेगा की लगाए गए पौधे सुरक्षित रहे। मंच पर महापौर के साथ नगर आयुक्त शिपू गिरी, अपर नगर आयुक्त राजीव राय, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार उपस्थित थे। समारोह में लखनऊ में चल रहे लाइफ प्रतिज्ञा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद सभी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों ने भी पौधों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। इस दौरान रैली भी निकाली गई और फातमान रोड पर पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।