लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में लखनऊ परिक्षेत्र में प्रवर्तन टीम ने ओवरलोड मालयानों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई अभियान चलाकर की। प्रवर्तन की इस कार्रवाई में 53 ओवरलोड मालयानों का शुक्रवार को चालान किया गया एवं 34 वाहनों को बंद किया गया। उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ संभाग में कुल 34 ओवरलोड मालयानों का चालान एवं 23 वाहनों को बंद किया गया। इसी प्रकार अयोध्या संभाग में 5 वाहनों का चालान एवं 2 वाहन बंद किये गये, देवीपाटन संभाग में 14 वाहनों का चालान एवं 09 वाहनों को बंद किया गया।
sudha jaiswal