वाराणसी। आज यानि रविवार से जी-20 समिट की शुरूआत होने जा रही है। शाम को सभी देश-विदेश से आए अतिथि दशाश्वमेध घाट (Varanasi) की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। इसी कड़ी में जी-20 समिट में भाग लेने के लिए काशी आए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार की सुबह दलित बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचे और नाश्ता किया। उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Varanasi : विदेश मंत्री करेंगे जी-20 समिट का नेतृत्व
विदेश मंत्री चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं। जी-20 समिट का नेतृत्व करेंगे। वे शनिवार की शाम बूथ संख्या 286 की अध्यक्ष सुजाता देवी के घर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल समेत नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

May You Read : 92.94 लाख रुपए लूट मामला: 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त, हिरासत में लेकर की जा सकती है पूछताछ
विदेश मंत्री ने नेताओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। इस दौरान चर्चा-परिचर्चा भी की। बूथ अध्यक्ष का कहना रहा कि इस तरह के आयोजन से संगठन से जुड़े छोटे स्तर के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है।

