लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील सभागार में सोमवार को वर्षा जल प्रबंधन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरोजनीनगर क्षेत्र में वर्षा जल निकासी की प्रमुख समस्याओं पर विचार किया गया। इस मौके पर बताया गया कि किला मोहम्मदी ड्रेन की सफाई मंगलवार से शुरू की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नौ किमी नगर निगम द्वारा व 44 किमी सिंचाई विभाग द्वारा सफाई कराई जाएगी। इसके अलावा दस लाख की लागत से शारदानगर विस्तार के निकट सांसद व विधायक निधि से आउटलेट का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में जहां-जहां जलभराव की समस्या रहेगी, वहां पम्पिंगसेट के माध्यम से जल निकासी की समस्या खत्म की जाएगी। गिरते जल स्तर को देखते हुए क्षेत्र के दस पार्कों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा और आगामी 20 जून से क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर एवं विधायक डा. राजेश्वर सिंह जल निकासी प्रबंधनों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और सरोजनीनगर एसडीएम सिद्वार्थ सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal

