हरदोई से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आया एक तीर्थयात्री परिवार के आराध्य लड्डू गोपाल काशी (Varanasi) में एक ऑटो में छूट गए। हरदोई का रहने वाला परिवार काशी (Varanasi) दर्शन के लिए आया था। वापस जाने के लिए स्टेशन निकलने के दौरान ये घटना घटी। ऑटो में आराध्या के छूट जाने पर परिवार व्याकुल हो उठा है। लड्डू गोपाल न मिलने पर सभी काशी (Varanasi) में ही रुके हैं और पुलिस से आराध्य को ढूंढने की गुहार लगाई है। साथ ही बनारस के सभी ऑटो चालक से अपील की है कि उन्हें उनके आराध्य से मिला दें।
हरदोई के सीतापुर रोड निवासी विवेक मिश्रा 9 जून को सपरिवार काशी (Varanasi) भ्रमण और दर्शन-पूजन के लिए आए थे। विवेक मिश्रा ने बताया कि उनके सतह उनके आराध्य लड्डू गोपाल भी मौजूद थे। विवेक ने बताया कि हम सभी लोग लक्सा स्थित एक होटल में रुके थे। वहां से हमारी वापसी 12 जून को थी। सुबह साढ़े 6 बजे हम सभी सपरिवार गिरजाघर चौराहे पहुंचे और एक ऑटो तय किया और उसमे सामान रखने लगे पर पैसे को लेकर बात नहीं बनी तो हमने सामान उतार लिया।
Varanasi : लड्डू गोपाल की टोकरी ना मिलने पर पुलिस को दी इसकी सुचना
जानकारी के मुताबिक वह दूसरा ऑटो लेकर स्टेशन पहुंचे। वहां सामान लेकर सभी ट्रेन में पहुंच गए पर जब लड्डू गोपाल की टोकरी नहीं मिली तो सभी चिंतित हो गए। इसके बाद पुलिस को दी गई तहरीर में उनकी भतीजी वैभवी लड्डू गोपाल की टोकरी लिए हुई थीं। उससे पूछा तो उसने बताया कि टोकरी तो उसी ऑटो में छूट गई जिससे हमने सामान उतारा था।
May You Read : चौक के हिस्ट्रीशीटर ने घर की चौथी मंजिल से लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
यात्री ने पुलिस को बताया है कि वह वापस गिरजाघर ऑटो स्टैंड पहुंचे पर वहां ऑटो वाला नहीं मिला इसपर पुलिस को तहरीर दी है। विवेक ने बताया कि लक्सा थाने पर तहरीर दी तो हमारी तहरीर तो ले ली गई पर यह कहा गया कि जी-20 समिट चल रहा, फोर्स की कमी है। बाद में आइये।