बुधवार की सुबह वाराणसी (Varanasi) में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सिगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनिया चौकी के पास हनुमान मंदिर के बगल में एक ऑटो में महिला का शव मिला। महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों से जानकारी ली और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Varanasi : महिला थी नशे की आदी
बता दें कि कुछ लोगों ने आटो में महिला का शव पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतका शिनाख्त शिवपुर निवासी चंपा (35) के रूप में हुई। क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला का शव मिला। वह नशे की आदी थी और इसी कारणवश उसकी मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस (Varanasi) मामले की छानबीन कर रही है।