- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत लॉन में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह (International Yoga Day) का होगा आयोजन
International Yoga Day: राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विवि विश्व कीर्तिमान बनाने की सशक्त दावेदारी करने के लिहाज से तैयारी करें।
इस संबंध में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय की तैयारियों के पक्ष को बिंदुवत रखते हुये यहां के दीक्षांत लॉन में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर योग कार्यक्रम खेल प्रशिक्षक, योग विशेषज्ञ आदित्य कुमार एवं योगाचार्य डॉ. राजकुमार मिश्र के द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। कुलपति प्रो. त्यागी ने बताया कि दीक्षांत लॉन में प्रात: पांच से सात बजे तक 15 से 21 जून तक योग सप्ताह के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।

इस वर्ष ‘हर घर आंगन योग’ की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। जिसको संस्था के एनएसएस समन्वयक प्रो. दिनेश कुमार गर्ग एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव के संयोजकत्व तथा निर्देशन मे समस्त योग कार्यक्रम (International Yoga Day) का आयोजन किया जायेगा। कुलाधिपति एवं राज्यपाल ने बैठक में परंपरागत जलयोग, जल में योग, मलखंभ, नृत्य के साथ योग, संगीत के साथ योग जैसी विविध योग थीम को आधार बनाकर आयोजन कराने को कहा। इन गतिविधि में विद्यार्थियों को जोड़ने का निर्देश दिया।
International Yoga Day
उन्होंने विवि की ओर से गोद लिए पांच गांवों में, आंगनबाड़ी केंद्रों, गर्भवती महिलाओं के लिए भी योग शिविर का आयोजन प्रशिक्षित शिक्षकों के निर्देशन में कराने को कहा। राज्यपाल ने शहीद स्मारकों, ऐतिहासिक धरोहरों, संगम स्थल, गंगा घाटों पर भी योग (International Yoga Day) कराने को कहा। संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्कृत महाविद्यालयों में भी 21 जून को वृहद् स्तर पर अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा।