भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) की शूटिंग, उसकी स्टोरी और कास्टिंग के साथ उसके एक्शन सीन ने इस वक्त्त कहीं ना कहीं बॉलीवुड को भी पछाड़ दिया है। शुरू से ही भोजपुरी फिल्मों और उनके अभिनेताओं व अभिनेत्रियों का अपना एक अलग ट्रैक बना हुआ है। हालांकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि भोजपुरी पिक्चर (Bhojpuri Film) में एक्शन से ज्यादा पारिवारिक व कॉमेडी स्टोरी को ज्यादा तवज्जो दी जाती है लेकिन इस वक्त्त भोजपुरी अभिनेताओं का पूरे जोश के एक्शन सीन होना ऐसा लग रहा है मानों दाल में जीरे का तड़का।
हम बात कर रहें हैं मुम्बई के मड आईलैण्ड और अन्य कई लोकेशन पर की जा रही ‘मद्धिम’ फिल्म की शूटिंग की। जिसके निर्देशक विमल चंद्र पाण्डेय हैं। इस फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता और टीवी एंकर परितोष त्रिपाठी है जिनके साथ इस फिल्म में अंशुमान शरण मिश्र, अरूणा गिरी जैसे अन्य कलाकार भी अपने महत्वपूर्ण अदाकारी से फिल्म में जान भर रहें हैं।

भोजपूरी फिल्म (Bhojpuri Film) में पहली बार मिष्ट्री से जुड़ी है कहानी
जब-जब भोजपूरी फिल्म (Bhojpuri Film) में एक्शन का तड़का डाला जाता है, तब-तब वह फिल्म सुपर से डूपर हिट हो जाती है। लेकिन भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक इस रेखा का पार कर आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। वे वहीं फिल्म बनाते है जिनमें प्रसिद्ध अभिनेता हो और उसकी स्टोरी भी लगभग एक जैसी होती है।
बताते चलें कि फिल्म ‘मद्धिम’ एक मिस्ट्री फिल्म है जो कि साईफाई मर्डर पर आधारित है। ऐसी भी खबर सामने आई है कि इसके निर्देशक विमल चंद्र पाण्डेय ने खुद इस फिल्म की कहानी को अपनी अलग-थलक सोच से लिखा है और इसमें रोचकता भरी है। इस मूवी की शूंटिग जोरो-शोरों से की जा रही है। इसके साथ ही यह भोजपुरी फिल्म ’मद्धिम’ भोजपूरी के साथ- साथ हिंदी और मैथिली भाषा में भी डब करके रिलीज की जाएगी।

May You Read : अखिलेश, ओवैसी और अंजुमन इंतेजामिया मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा, निगरानी याचिका पर सुनवाई आज
’मद्धिम’ फिल्म के अभिनेता अंशुमान शरण मिश्र ने शूटिंग के दौरान बताया कि भोजपुरी (Bhojpuri Film) में पहली बार ऐसी फिल्म को बनाया जा रहा है। यह साईफाई मर्डर पर आधारित एक मिस्ट्री फिल्म है जो दर्शकों का काफी पंसद आएगी और मुझे बेहद खुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।