Suspicious Death: वाराणसी में बुधवार को एक बंद मकान में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है, साथ ही वह कई महीनों से कैंसर से जूझ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई।
बुधवार की सुबह लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में एक मकान से दुर्गंध आ रही थी। जिससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मकान को खुलवाया तो भीतर एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था (Suspicious Death) में पड़ा हुआ था। जिसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंची लालपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।

Suspicious Death: सोया तो फिर उठा ही नहीं…
जानकारी के मुताबिक, हुकुलगंज चौराहे के पास दिलीप शर्मा पुत्र राजनाथ शर्मा (26 वर्ष) अपनी मां के साथ रहता था। वह पांडेयपुर स्थित एक सैलून में काम करता था और पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहा था। सोमवार रात को सैलून से आने के बाद वह घर में सो गया। बुधवार सुबह मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
एसओ लालपुर ने बताया कि युवक कई महीनों से कैंसर से जूझ रहा था। इसके बावजूद वह शराब पीता था। उसकी मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है। प्रथम दृष्टया चोट के निशान गिरने या नुकीली चीज लगने के प्रतीत होते हैं। मकान में मिला शव कम से कम 24 घंटे पुराना है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।