वाराणसी। रेल एवं संचार राज्य योगिक केन्द्रीय मंत्री वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार सुबह कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मंत्री ने कैंट स्टेशन पर चल रहे यार्ड रि-मॉडलिंग का पूरा लेआउट देखा. साथ ही अगले 2 वर्षों में कैंट रेलवे स्टेशन के नए कलेवर की बात कही
उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि आने वाले दिनों में वन्दे भारत नए कलेवर में पर दौड़ेगी. इसमें स्लीपर भी होगा. नए साल में कैंट स्टेशन से वन्दे भारत भी संचालित होगी. केन्द्रीय मंत्री ने छोटे स्टेशनों को बंद ना करने की बात कही. इसके अलावा ठंड के दिनों में कोहरे से निरस्त होने वाले ट्रेनों पर उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले अब ट्रेनें बहुत कम कैंसिल हो रही हैं. इसके लिए कवच को डेवलप कर लिया गया है.