Varanasi: वाराणसी से गोदौलिया तक के मार्ग को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन अब कमर कस रहा है। इसी बीच इस मार्ग को नो व्हीकल जोन बनाने के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है। वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों के मद्देनजर सर्किट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई। जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की इस बैठक की अध्यक्षता मेयर अशोक तिवारी ने की। बैठक मद मुख्य रूप से शहर की दो बड़ी समस्याओं ट्रैफिक और स्वच्छता को लेकर चर्चा हुई। साथ ही इसके समाधान पर भी अधिकारियों ने अपने पक्ष रखे।
बैठक में मेयर ने रथयात्रा चौराहे से दशाश्वमेध (Varanasi) तक सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। जिससे कि शहर अनावश्यक जाम से मुक्त हो सके। इस दौरान मेयर ने गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाने की योजना पर भी चर्चा की।
मेयर ने बैठक में कहा कि मार्ग (Varanasi) को अतिक्रमण मुक्त कराने से पहले लोगों को लाउडस्पीकर से इसकी सूचना अवश्य दी जाय। अभियान चलाने से पूर्व व्यापार मंडल से वार्ता करके इसके लिए सहमति बनाई जाएगी। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने स्वच्छता पर विशेष जोर देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में केवल खानापूर्ती नहीं चलेगी।

Varanasi: भिक्षाटन को लेकर लगातार चलाएं अभियान
मंडलायुक्त ने भिक्षाटन को लेकर चल रहे अभियान को लगातार चलाने को कहा। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान में पुलिस प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सड़कों पर अनावश्यक रूप से किए गए अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने कहा कि कई प्रमुख मार्गों पर कुछ स्थान हैं, जहां अतिक्रमण हैं। उसको नक्शे से मार्किंग करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एडीएम सिटी को नोडल अफसर बनाया गया है। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि नगर निगम पूरी तरह विकास कार्यों को लेकर तत्पर है। स्वच्छता व जाम को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा।