चेहरे पर बर्फ के टुकड़े रगड़ने से त्वचा की जलन और रेडनेस में भी आराम मिलता है
चेहरे की सूजन कम करनी हो या फिर त्वचा को फ्रेश रखना हो, इसके लिए अधिकतर लोग बर्फ का उपयोग करते हैं। चेहरे पर बर्फ लगाना एक काफी प्रसिद्ध घरेलू उपाय है, जिससे त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं। चेहरे की सिंकाई से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे त्वचा पर निखार आता है और खूबसूरती बढ़ती है। इतना ही नहीं, चेहरे पर बर्फ के टुकड़े रगड़ने से त्वचा की जलन और रेडनेस में भी आराम मिलता है। यही वजह है कि अधिकतर लोग गर्मी में चेहरे की सिंकाई बर्फ से करना पसंद करते हैं। क्योंकि बर्फ लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन फ्रेश नजर आती है।

चेहरे की सिंकाई बर्फ से करने के लाभ
1- अगर आपके फेस पर बहुत ज्यादा झुर्रियां (Wrinkle) पड़ गई हैं, तो फिर चेहरे की सिंकाई करने से रिंकल धीरे-धीरे कम होने लग जाएंगे। इससे आपके फेस पर टाइटनेस आएगी।
2-वहीं, आपके आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं तो फिर आप इससे रोज सिंकाई करें। इससे पफीनेस भी कम होता है। साथ ही इसका इस्तेमाल आप फेस की सूजन को कम करने के लिए कर सकती हैं।
3- इसके अलावा चेहरे की सिंकाई से कील मुंहासे के दाग धब्बे भी कम होने लगते हैं धीरे-धीरे। इससे ओपन पोर्स भी सिकुड़ते हैं और चेहरे की चमक दोगुनी होती है।
4- नस की दर्द और गर्दन की अकड़न से राहत चाहते हैं तो चेहरे की सिंकाई करें। इससे बहुत हद तक आपको आराम मिल जाएगा। इससे अकड़न और दर्द से राहत कुछ देर में महसूस होने लगेगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखें इसे डायरेक्ट फेस पर ना लगाएं बल्कि कॉटन के कपड़े में रखकर चारों तरफ चेहरे पर घुमाएं।
Anupama Dubey