वाराणसी। यात्रियों की सुविधा व समस्याओं को देखते हुए रेलवे ट्रेनों के समय सारिणी में फेरबदल करता रहता है। रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार को कुछ गाड़ियों के समय सारिणी में फेरबदल किया गया है। गाड़ी संख्या 01025 / 01026 दादर – बलिया – दादर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 7 फेरों के लिए किया गया है। वहीं, 01027 / 01028 दादर – गोरखपुर – दादर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 9 फेरों के लिए किया जाएगा। इन गाड़ियों का मार्ग, समय और रैक संरचना पूर्ववत रहेगी।
यह है चारों ट्रेन का विवरण
- 01025 दादर – बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7 अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जाएगी।
- 01026 बलिया – दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 7 अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जाएगी।
- 01027 दादर – गोरखपुर विशेष गाड़ी 17 से 31 दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को 9 अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जाएगी।
- 01028 गोरखपुर – दादर विशेष गाड़ी 19 दिसंबर से 2 जनवरी 2023 तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार को 9 अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जाएगी।