इस योजना के चलते पिछले काफी समय के दौरान बहुत ज्यादा बदलाव आया है जिसके अंतर्गत बहुत सारे घरों में अब तक पेय जल कनेक्शन पहुंचा दिया गया है
नलकूप का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री एवं महापौर द्वारा किया गया
लखनऊनलकूप का लोकार्पण। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं महापौर सुषमा खर्कवाल के द्वारा रामजी सरदार पटेल नगर वार्ड के बहादुर खेड़ा क्षेत्र में पेय जल की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक मिनी नलकूप का लोकार्पण किया गया। इस दौरान महापौर ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान स्वच्छ पानी का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है जिसमें हाथ धोने और स्वच्छता बनाए रखने की बहुत ज्यादा जरूरत है जिस को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जल योजना लागू की है।

हर घर नल के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने कार्यान्वयन का काम बहुत तेजी से प्रारंभ कर दिया है। इस योजना के चलते पिछले काफी समय के दौरान बहुत ज्यादा बदलाव आया है जिसके अंतर्गत बहुत सारे घरों में अब तक पानी का कनेक्शन पहुंचा दिया गया है। गुरुवार को लोकार्पण किए गए नलकूप से क्षेत्र वासियों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा। ज्ञात हो कि लगभग 15 वर्षों से उक्त क्षेत्र में पेय जल की समस्या एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था और यहां के लगभग 25 हजार लीग पेय जल की समस्या का सामना करने को मजबूर थे।

जिस पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा पेश किए गए नलकूप के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर जल कल विभाग के माध्यम से महापौर के प्रयासों के बाद आज मिनी नलकूप का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। नलकूप निर्माण के बाद अब हजारों स्थानीय लोगों को पेय जल की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
उक्त कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, संध्या मिश्रा पार्षद, भाजपा के वरिष्ठ नेता मान सिंह , राकेश श्रीवस्तव , मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य , गिरीश मिश्रा पूर्व पार्षद, समस्त कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही।
नन्दिनी कृषक समृद्ध योजना के माध्यम से यूपी में श्वेत क्रान्ति लाने की पहल