राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर यूपी में पीएम के भाषण को सुनने के लिए परिषदीय और माध्यमिक स्कूल खोले गए
लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम योजना के तहत धन की पहली किस्त जारी की।

पीएम ने 12 भारतीय भाषाओं में 100 पुस्तकों का विमोचन भी किया। यूपी में पीएम के भाषण को सुनने के लिए परिषदीय और माध्यमिक स्कूल खोले गए। सुबह 10 बजे से पीएम के कार्यक्रम का वेबकास्ट किया गया।
लखनऊ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शनिवार की मोर्हम की छुट्टी रद होने के बाद स्कूल खुलने के कारण ज्यादातर टीचर और स्टूडेंट्स तो आये पर स्कूलों में बहुत ही शान्ति थी। आप को बता दे कि छात्र-छात्राओं को पहले प्री-रिकॉर्डर वीडियो चला कर दिखाया गया और फिर लाइव कार्यक्रम दिखाया गया ।

वहीं कई स्कूलों में टीचर्स ने लैपटॉप में ही वीडियो देखा कर पीएम का भाषण सुनवा दिया था। हलाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पीएम के कार्यक्रम को लेकर 24 जुलाई को ही भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी करके 29 जुलाई को स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए थे।
आप को बता दें कि शिक्षा महानिदेशक ने शनिवार को स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए। इससे पहले शिक्षकों और बच्चों को मोहर्रम के कारण छुट्टी की जानकारी थी।
प्रदेश के युवाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने का अवसर मिलेगा: मंत्री गिरीश चंद्र यादव