अभियान दीप प्रकाश ने संदेश दिया कि बेटियां बोझ नहीं बल्कि सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक धुरी बन कर राष्ट्रीय उत्थान में अहम् भूमिका निभा रही हैं
लखनऊ। प्रदेश स्तर पर सक्रिय दीप इन्फोटेक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शिक्षित बेटी सक्षम समाज अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में रविवार 30 जुलाई को दीप इन्फोटेक चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव दीप प्रकाश की अगुआई में विश्वविद्यालय मार्ग स्थित हबीबुल्ला हाता में जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल बॉक्स सहित अन्य शैक्षिक सामग्रियां भेंट की गईं।

इस अवसर पर दीप प्रकाश ने संदेश दिया कि नए बदलते भारत में बेटियां बोझ नहीं बल्कि सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक धुरी बन कर राष्ट्रीय उत्थान में अहम् भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने का लक्ष्य बिना आधी आबादी को शिक्षित किए बिना नहीं हासिल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटा अगर अभिमान है तो बेटी वरदान है।

इस अवसर पर दीपांशी, निधि कश्यप, शिवानी, काजल, निशा, मानसी सहित अन्य उपस्थित रहे। इस प्रेरक अभियान में ऑफ पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड स्कूल, निधि पब्लिक स्कूल, न्यू ललिता शास्त्री हाईस्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को भेंट दी गई। इस अभियान से जुड़ने के लिए एक हेल्पलाइन 7080346777 भी जारी की गई है।
लखनऊ के बीबीएयू में हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण