हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस की विभिन्न शाखाओं ने हीरालाल यादव की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाई
‘लखनऊ। प्रखर समाजवादी नेता हीरालाल यादव की 28वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को हीरालाल यादव सेवा संस्थान द्वारा सरोजनीनगर के बिजनौर रोड स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित प्रार्थना सभा में महाराज डॉ. वृंदावन दास द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता पर व्याख्यान दिया गया। बाद में हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस की विभिन्न शाखाओं ने हीरालाल यादव की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाई।

कार्यक्रम में सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं और छात्र – छात्राओं ने हीरालाल यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस के चेयरमैन राम सिंह यादव, पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर, सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, डीके आनंद, सहदेव सिंह, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य अर्चना राठौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामगोपाल सिंह चौहान, पूर्व सभासद राधे लाल यादव, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गुड्डू व कैप्टन यादव, प्रधान

गुरुप्रसाद, पार्षद प्रमोद कुमार यादव, पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख काकोरी रामगोपाल यादव, हरिनाम सिंह, प्रतिभा पांडेय, पूनम श्रीवास्तव. सुनीता ए कुमार, डॉ. संजीव कुमार और डॉ. चित्रा त्रिपाठी सहित तमाम अन्य वरिष्ठ जनों ने हीरालाल यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान मौजूद वरिष्ठ लोगों ने स्व. हीरालाल यादव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. हीरालाल यादव समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे और उन्होंने अपने जीवन काल में आम जनता के लिए कई सामाजिक कार्य किए। कार्यक्रम में हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस की छात्राओं द्वारा भजन गायन भी प्रस्तुत किया गया।
भारत का नाम दुनिया में रोशन करेंगी, देश की खेल प्रतिभाएं: केशव प्रसाद मौर्य