अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह आज सोमवार को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शासन-प्रशासन ने डॉ के. एजिलरसन को वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) का नया संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया है। वह यूपी 112 में बतौर पुलिस महानिरीक्षक तैनात थे। यह पहला मौका है, जब पुलिस महानिरीक्षक को संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाकर भेजा गया है। इससे पहले डीआईजी स्तर के आईपीएस को तैनाती मिलती रही है।
अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। वह एक साल से ज्यादा समय से वाराणसी में तैनात थे। उनकी तैनाती मई 2022 में हुई थी। अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने ही एक स्कूल प्रबंधन से वीडियो कॉल के जरिये रुपये मांगने के आरोपी आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ जांच की थी। इसकी रिपोर्ट पुलिस आयुक्त के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को भेज दे दी गयी थी।
Varanasi Commissionerate : चंदौली जिले में तैनाती के दौरान बनाए गए आईपीएस
आईपीएस की भूमिका गलत ठहराई गई थी। वह मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले हैं, लेकिन ज्यादातर नौकरी वाराणसी में ही की है। सीओ के साथ एसपी सिटी व एटीएस के एसपी भी रह चुके हैं। चंदौली जिले में तैनाती के दौरान आईपीएस बनाए गए, फिर बुलंदशहर के एसएसपी बने। इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) में अपर पुलिस आयुक्त के रूप में तैनाती मिली।