- पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन
आर० डी० यादव
वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पलहीपट्टी में बीए, बीकॉम एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं हेतु सोमवार को एक अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय के नियम, अनुशासन व नई शिक्षा नीति के तहत उनके द्वारा चयनित विषयों की उपादेयता, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार जानकारी देना रहा।
लक्ष्य पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनंत व्रत पांडेय ने किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलेगी। पुस्तकालय विज्ञान के प्रोफेसर डॉ० सुधीर कुमार मानस ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न अकादमिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उसके उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने छात्र -छात्राओं को अपने विषय, समितियों एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुमन मोहन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० बृजेश कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सुमन, डॉ० नीति भोला, डॉ० जयश्री द्विवेदी, डॉ० सुमन सिंह, डॉ० आलोक यादव, डॉ० सुनील कुमार मौर्या, डॉ० बृजेश कुमार एवं डॉ० सर्वेशानंद आदि लोग उपस्थित रहे।