प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पुरे देश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 से 15 अगस्त 2022 को स्पेशल मोमेंट घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा (Independence Day Special) का आयोजन किया गया था। उसी पल को स्वतंत्रता दिवस के 76वें वर्ष पूरे होने पर पुनः मनाने की अपील शहर वाराणसी में चल रही है।
शुक्रवार की सुबह सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले एक कार्यक्रम का योजन किया गया जिसमें पुरे काशीवासियों से इसकी अपील की गयी। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ.अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नन्दू जी टोपी वाले के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Independence Day Special : छात्राओं को दिलाया गया शपथ
यह कार्यक्रम मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज की छात्राओं के हाथ में राष्ट्रध्वज तिरंगा (Independence Day Special) देकर तिरंगे के प्रति प्यार व सम्मान दिखाने के लिए वह 13 से लेकर 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरायेगी या अपने घर पर लगाएंगी का शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ.अशोक कुमार राय का कहना रहा कि यह जगरुकता अभियान पीएम मोदी के आवाहन और आयोजित किया गया है और पिछली बार के जैसे इस बार भी 11 से 13 अगस्त तक घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा (Independence Day Special) के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और छात्राओं को इसके लिए सपथ दिलाया गया है।