Gangster Act: वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया रमरेपुर स्थित चित्रगुप्त नगर कॉलोनी में गाजीपुर के करंडा के ब्लॉक प्रमुख आशीष यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की। गाजीपुर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही को भी अंजाम दिया।
कैण्ट एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में सबसे पहले कैण्ट व लालपुर-पांडेयपुर पुलिस की मदद से डुगडुगी पिटवाकर जब्तीकरण की कार्रवाई के साथ नोटिस (Gangster Act) चस्पा की गई। जब्त किये गये मकान की कीमत 68 लाख 24 हजार दो सौ रुपये है। इसकी मौजूदा बाजारू कीमत दो करोड़ रुपये है। आशीष यादव ने अपराध के जरिये अर्जित धन से नाबालिग भाई आकाश यादव, संरक्षिका रजावती देवी के नाम से 123.60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जमीन पर दो मंजिला मकान खरीदा था।

Gangster Act: मारपीट, धमकी समेत कई धाराओं में पहले से केस दर्ज
आशीष यादव पर 2012 से लेकर 2022 तक गाजीपुर के करंडा, कोतवाली और वाराणसी के कैंट थाने में धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, साजिश, 7-सीएलए एक्ट, दलित उत्पीड़न समेत अन्य कई संगीन धाराओं (Gangster Act) में केस दर्ज है। साल 2015 में उस पर कोतवाली थाना गाजीपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी के तहत गाजीपुर डीएम के आदेश पर पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई की।