Fight Between two groups: मंगलवार को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ था। वहीं वाराणसी के चोलापुर में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। जिसमें दो ग्रुप के दर्जनों लोगों के बीच लाठी-डंडे चले। जिसके बाद कई लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज में दूधनाथ यादव का मकान है। जिसके दरवाजे पर एक अमरुद का पेड़ लगा है। गांव के बृजेश राजभर अपने साथियों के साथ दरवाजे पर लगे अमरूद को तोड़ने लगे।

इस पर दूधनाथ और उनके परिजनों ने मना करते हुए अपशब्द का प्रयोग कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस दौरान मारपीट (Fight) भी शुरू हो गई। बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के ओर से दर्जनों की संख्या में बाइक और लाठी लेकर राजभर के घर पर चले गए। जहां पर दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इया बवाल में महिलाओं को बुरी तरह मारा-पीटा गया जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोगों को चोट आई।
Fight: पुलिस ने मेडिकल कराकर दर्ज किया मुकदमा
घायलों में बृजेश राजभर, बेचन राजभर, रिंकू राजभर, शिवानी राजभर, सुरेंद्र राजभर, संगीता प्रधान पति मंगरु राजभर दूसरे पक्ष के नरेश यादव, बबलू यादव, ऋषि यादव, अमरजीत यादव, त्रिपेश यादव, शंभू यादव, शीतल यादव को चोट आई। इस मामले में दोनों पक्षों को चोलापुर पुलिस ने मेडिकल कराते हुए मुकदमा दर्ज किया है। चोलापुर थाने के सामने मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट (Fight) की गई। मारपीट के दौरान चोलापुर बाजार में काफी भीड़ लगी रही।