Jaunpur News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य का कार्यकाल बढ़ा दिया है। राज्यपाल द्वारा जारी पत्र में सूचना दी गई है कि कुलपति के नियुक्त होने में अभी कुछ समय लग सकता है। जिसके लिए वर्तमान कुलपति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है।

Jaunpur News: 16 अगस्त को समाप्त हो रहा था कार्यकाल
गौरतलब है कि वर्तमान कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य का कार्यकाल 16 अगस्त 2023 तक का था। अब राज्यपाल की ओर से पत्र जारी करते हुए उनका कार्यकाल आगे बढाया गया है।