वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (UPAJ) की ओर से बुधवार को शिवपुर स्थित एक लॉन में वाराणसी इकाई की स्थापना दिवस व मंडलीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल का स्वागत स्काउट गाइड के छात्रों ने रूट मार्च निकाल कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके बाद लोगों ने राष्ट्रगान व वन्दे मातरम गाकर कार्यक्रम को सजीव रूप दिया।

मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने उपज (UPAJ) के इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से ही देश का विकास संभव है। पत्रकार देश की न्यायपालिका का चौथा स्तंभ हैं। पत्रकार ही हैं, जो गलत कामों के प्रति आवाज़ उठाते हैं और जनजागृति लाते हैं।

UPAJ के ओर से इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में प्रोफेसर योगेंद्र सिंह, खेल पत्रकार पदमपति शर्मा, पत्रकार अभय श्रीवास्तव, डॉ० अजय चतुर्वेदी, नेत्र रोग चिकित्सक डॉ० अनुराग टंडन, हृदय रोग चिकित्सक अश्विनी टंडन, सोहन लाल आर्य, विकास (बागी) वर्मा, डॉ० अरविंद कुमार सिंह, अनिल जायसवाल, उपज के महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, संतोष, अशोक पाण्डेय, सुमित कुमार, मोनेश श्रीवास्तव सहित कई समाज के कई उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य व उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह रहें। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत उपज वाराणसी ईकाई के अध्यक्ष विनोद बागी ने किया।
