Camp For House Tax: वाराणसी नगर निगम सीमा में आने वाले भवन स्वामियों को जिन्होंने अभी तक गृहकर जमा नहीं किया है, उनके लिए अब गृहकर जमा करना और भी आसान हो गया है। निगम की ओर से जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में आठों जोन के समस्त वार्डों में कैंप लगाया जा रहा है। जिससे आम लोगों को गृहकर जमा करने में सहुलियत होगी।

नगर आयुक्त ने शिपू गिरि ने बताया कि गृहकर जमा करने वालों की सुविधा के लिए समस्त वार्डों में कैंप (Camp For House Tax) लगाया जा रहा है। ताकि लोगों को आसानी से गृहकर संबंधित समस्याओं से निजात मिल सके। इसी क्रम में नगर से भी सहायत अपर आयुक्त (जोनल अधिकार) के नेतृत्व में निगम सीमा में आने वाले सभी वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को गृहकर जमा करने में आ रही दिक्कतों का निस्तारण किया जा रहा है।
Camp For House Tax: गृहकर जमा करने को की जा रही अपील
साथ ही इस संबंध में जानकारी भी दी जा रही है। कैंप में लगाए गए बैनर के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा कि सितंबर 30 तक गृहकर जमा करने वालों को 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसलिए अपना गृहकर समय पर जमा करें।