वाराणसी। रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) का त्योहार नजदीक है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक का यह त्योहार 30 अगस्त को है। धागे से प्रेम के बंधन को पिरोकर रखने वाला यह त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा। बहनें अपने भाइयों को राखी बांधेंगी। वहीँ, भाई भी उन्हें रक्षा का वचन देंगे।
रक्षाबंधन के त्यौहार में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। बाजार में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। रंग-बिरंगी राखियों से बाजार पट गए हैं। दुकानदार दुकान के साथ ही गोदामों में भी स्टॉक जुटाने में लग गए हैं। जिससे कि राखियों की बिक्री कहीं से कम ना हो। युवतियां व महिलाओं की भीड़ अभी से ही राखी खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ रही है। वहीँ इस बार ऑनलाइन राखी खरीदने और बेचने का क्रेज लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है।
Highlights
आज हम आपको वाराणसी की ऐसी तीन युवतियों के बारे में बताएंगे, जो सेल्फ हैंडमेड राखियों की ऑनलाइन बिक्री कर रही हैं। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा दे रही हैं।

Rakshabandhan 2023: वाराणसी से नेपाल तक है इन राखियों की डिमांड
वाराणसी के चितईपुर की तीन युवतियों ने इस रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) पीएम के लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा देने की ठानी है। तीन युवतियों में दो युवतियां प्रिया व प्रियंका बहनें हैं। वहीं अनुभा मिश्रा उनकी दोस्त है। ये तीनों युवतियां मिलकर अपने हाथों से खुबसूरत और रंग-बिरंगी राखियां बना रही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन बेच भी रही हैं। बताया जा रहा है कि इन राखियों की डिमांड नेपाल तक है। जिसे कूरियर के माध्यम से भेजा जा रहा है।

स्टोन से धागा तक, सब कुछ ‘मेड इन इंडिया’
हैंडमेड राखी बना रही प्रिया ने बताया कि वह पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल (Rakshabandhan 2023) की मुहीम को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही वह राखी बनाने में जो भी मैटेरियल यूज़ कर रही, स्टोन से लेकर धागा तक सब कुछ मेड इन इंडिया है। इससे लोग मेड इन इंडिया की इस राखी को तो खरीदेंगे ही, साथ ही अपने देश में बनी चीजों को खरीदने के लिए जागरूक होंगे।

अब तक बिकी 1000 से ज्यादा राखियां
राखी बनाने वाली प्रियंका ने बताया कि वे सभी अब तक एक हजार से ज्यादा राखियां (Rakshabandhan 2023) बनाकर ऑनलाइन बेच चुकी हैं। इन राखियों की डिमांड देश के कोने-कोने तक है। वहीँ दोनों बहनों की दोस्त अनुभा ने बताया कि ये सभी राखियां समय को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। श्री राम, श्री काशी विश्वनाथ, श्री कृष्णा लिखी हुई व भाईयों की फोटो के साथ कई अन्य डिजाइन बनाकर हम कई तरह की फैशनेबल राखियां तैयार कर रहे है। उन्होंने बताय़ा कि इसमें सबसे ज्यादा डिमांड भाईयों की फोटो के साथ बनी राखियों की है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

इन राखियों (Rakshabandhan 2023) की कीमत 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है। उन्होंने बताया कि जो 500 रुपए में आपको राखी के साथ थाली, रोली और चावल भी मिलेगा। बता दें कि राखी बना रही प्रिया और अनुभा बीएचयू से फाइन आर्टस की स्टूडेंट रही है और प्रियंका ने विद्यापीठ से ग्रेजुएशन किया है।