जिले की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए मंत्री सैनी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं
बागपत। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने शनिवार को बागपत जनपद में कृषि विज्ञान केंद्र का
निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सैनी ने वृक्षारोपण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उल्लेखनीय है कि यूपी के संसदीय कार्य एवं जसवंत सिंह सैनी बागपत जनपद के प्रभारी मंत्री हैं।

जिले की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए सैनी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण वृक्षारोपण कार्यक्रम में शनिवार को सैनी बागपत पहुंचे और वहां पर उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहाँ पर वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।