वाराणसी। एशिया कप 2023 का आज शनिवार 2 सितंबर को तीसरा मुकाबला होने जा रहा है। एशिया कप का यह मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (India VS Pakisthan) के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां आज से अपने एशिया कप को अपने नाम करने की शुरुआत करने मैदान में उतरेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल जैसी हल्की टीम को बुरी तरह हराकर ख़ुशी से फुले नहीं समा रही है।

ये भी पढ़ें : Alert ! समय पर नहीं भरा आईटीआर तो हो सकती है ‘जेल’, पेनाल्टी के साथ भरने की यह है तारीख…
टीम इंडिया (India VS Pakisthan) के जीत के लिए चारों-ओर प्रार्थनाएं चल रही हैं। देश भर में इंडिया की जीत के लिए सबकी निगाहें मैच पर बनी हुई है। वहीं वाराणसी में भी 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। स्थानीय क्रिकेटर्स ने लहरतारा स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिर में 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर टीम इंडिया के जीत की बजरंग बलि से कामना की।

India VS Pakisthan : खिलाडियों ने कही ये बात
इसके बारे में बताते हुए खिलाडियों का कहना रहा कि आज टीम इंडिया की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और पकिस्तान (India VS Pakisthan) में इस बार भी सैकड़ों टीवी के साथ उनके दिल भी टूटेंगे और टीम इंडिया जीत हासिल करेगी।