किड्स गुरूकुल इण्टरनेशनल स्कूल (प्रथम शाखा), जलगाँव, महाराष्ट्र ने ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ की ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया
लखनऊ। किड्स गुरूकुल इण्टरनेशनल स्कूल, जलगाँव, महाराष्ट्र ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ आज पूरे विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना प्रवाहित करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया। किड्स गुरूकुल इण्टरनेशनल स्कूल (प्रथम शाखा), जलगाँव, महाराष्ट्र ने ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ की ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया।
विदित हो कि चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ में नेपाल, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के 500 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, रिदमिक कोरियोग्राफी, पेपर प्रजेन्टेशन, ड्रामा, फोटोग्राफी आदि में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश दिया।

इससे पहले, सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के इन बच्चों ने यहाँ एकता व शान्ति की जो मशाल प्रज्वलित की है, वह निश्चित रूप से वसुधैव कुटुम्बकम के सपने को साकार करेगी और विश्व एकता व विश्व शान्ति के मुकाम पर पहुँचाएगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में छात्रों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण का विकास करने का अवसर मिला है।