UPPCL News: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन एवं विद्युत वितरण निगमों के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों के पेंच कसे। कहा-‘पहले चोरी कराओ-बाद में कार्यवाही करो, यह प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए।’ उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने के बजाय, तत्काल राहत पहुंचाने के प्रयास किये जाने चाहिए। सभी कामिकों को अपनी कार्य संस्कृति एवं चाल-चरित्र में बदलाव लाना होगा।
नगरीय निकाय निदेशालय में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. (UPPCL News) और सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यों की समीक्षा करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के गलत व अर्नगल बिलिंग को रोकना होगा। मिलीभगत करके बिलिंग में सुधार की जाने वाली कोशिशों एवं ऐसे गोरखधंधे को बंद करना होगा। खासतौर से ग्रामीण उपभोक्ताओं को ट्रस्ट बिलिंग करने के लिए बढ़ावा दें। उपभोक्ता स्वयं अपने मीटर की फोटो भेजकर बिलिंग बनवायें, ऐसे प्रयोग को बढ़ाएं।
कनेक्शन डायरेक्ट या बाईपास करने के बजाय उपभोक्ता के खराब मीटर (UPPCL News) को समय पर बदलें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि समझाने-बुझाने का अब समय नहीं रहा। अब गड़बड़ी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता द्वारा अपने आदमियों, एजेन्सियों व दलालों के माध्यम से की जा रही वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
UPPCL News: शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर करें समाधान
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति (UPPCL News) के सामने आ रही चुनौतियों से निपटना होगा। विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास किया जाए। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कार्मिकों का अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और समस्याओं को दूर करने के लिए सजग होना जरूरी है। शिकायतों का त्वरित संज्ञान लें और गुणवत्तापूर्ण ढंग से इनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि विद्युत कार्मिकों की बदौलत प्रदेश की 28 हजार से अधिक मेगावाट की विद्युत मांग को भी सकुशल पूरा किया गया। विद्युत क्षेत्र में जो कार्य विगत 60 वर्षों में नहीं हो सका, उसे विगत 5-6 वर्षों के भीतर ही पूरा किया गया।
इस दौरान उन्होंने बिजनेस प्लान से संबंधित कार्यों, राजस्व वसूली, नगरीय निकायों के विस्तारित व नवसृजित क्षेत्रों में किये जा रहे विद्युत संबंधी कार्य, फीडरों की ट्रिपिंग में कमी लाने की रणनीति तथा विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की। बैठक में राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) महेश गुप्ता, यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक उत्पादन एवं पारेषण पी. गुरू प्रसाद, सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता ने प्रतिभाग किया।