G20 Summit : 9 सितंबर से शुरू होने वाला G20 समिट से 10 सितम्बर तक चलेगा जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की शुरुआत अब कुछ दिनों में ही होने जा रही है और इसकी मेजबानी पहली बार भारत करने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन में कई देशों के वीवीआईपी गेस्ट हिस्सा लेंगे। जिन्हें शाही ट्रीटमेंट दिया जाएगा। जहां एक तरफ डेलीगेट्स के लिए खाने की अनेकों वैरायटी होंगी, वहीं सोने-चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा।
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष नेता शामिल होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मेहमानों के लिए सम्मेलन में भव्य डिनर का इंतजाम भी किया गया है। इस दावत में सभी खास मेहमानों को सोने-चांदी के बर्तनों में खाना खिलाया जाएगा।
G20 Summit : सामग्रियों को RND लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया
G-20 (G20 Summit) में शामिल होने वाले सभी डेलीगेट्स के भोजन को अलग-अलग होटल के शेफ ने अपने मेन्यू के अनुसार खास तौर पर तैयार किया है और उनके मेहमानों के अनुसार ही उनके सोने-चांदी के बर्तन भी डिजाइन कराए गए हैं। सोने-चांदी के बर्तनों को बनाने से पहले इनकी सामग्रियों को RND लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया। इसके बाद होटल को जिस आकार और साइज जैसे भी बर्तनों की जरूरत थी, उन्हें ठीक उसी प्रकार का बर्तन बनवाकर भेजा गया है।

