·
जयपुरिया इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट 28वां स्थापना दिवस भारत का विकास अब उन्नत देशों के साथ अधिक मेल खाता है: क्रिसिल
लखनऊ। जयपुरिया इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट लखनऊ ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मकीर्ति जोशी, मुख्य अर्थशास्त्री, क्रिसिल ने कहा कि मैक्रोइकोनॉमिस्ट के रूप में, हम वैश्विक और राष्ट्रीय बिंदुओं को जोड़कर यह अनुमान लगाते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था कहाँ जा रही है। वर्तमान में, भारत एक अच्छी स्थिति में है वैश्विक कारकों के कारण अल्पकालिक विकास धीमा हो सकता है, लेकिन हमारा दीर्घकालिक विकास पथ आशाजनक बना हुआ है। भारत का विकास अब उन्नत देशों के साथ अधिक मेल खाता है। तमाम चुनौतियों के बावजूद, हम भविष्य के लिए अच्छी स्थिति में हैं।
जयपुरिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवनीश भटनागर, निदेशक और सह-प्रमुख इंडिया रिटेल सेल्स, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आई) प्राइवेट लिमिटेड और जयपुरिया लखनऊ के प्रथम बैच 1995-97 के पूर्व छात्र ने कहा, इस 28वें स्थापना दिवस पर, मैं एक सादृश्य साझा करना चाहता हूं जिसे हम सभी जोड़ सकते हैं। हम में से प्रत्येक ने, अपने तरीके से, चुनौतियों का सामना किया है, तथा अपने करियर को आकार देने के लिए अपनी संस्था और अपनी क्षमताओं पर भरोसा किया है। उक्त अवसर पर जयपुरिया लखनऊ के मेधावी छात्रों को शिक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अकादमिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही लखनऊ के पूर्व छात्र को उसके योगदान के लिए 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुरिया लखनऊ की निदेशक, डॉ. कविता पाठक ने सम्मानित किया तथा इस अवसर पर सभी हितधारकों को बधाई दी, उन्होंने कहा, किसी संस्थान के जीवन में 28 साल एक लंबी यात्रा है, आप हमेशा सीखते रहते हैं, हमेशा बढ़ते रहते हैं, और जो आपने कल किया उसे और बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। जयपुरिया लखनऊ की शुरूआत डॉ. राजाराम द्वारा की गई, जिन्हें आज हम अपने संस्थापक के रूप में सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।