हिंदी भाषा राष्ट्रचेतना की सम्वाहिका के रूप में कार्य करती है
लखनऊ । भाषा हमेशा अपनी भावनाओं व संवेदनाओं को प्रकट करती है: डॉ0 रीता चौधरी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 14 से 28 सितम्बर तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर गुरुवार को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के बहुउद्देशीय हॉल में मुख्य अतिथि डॉ0 रीता चौधरी, अध्यक्ष एडीआरएम इंफ्रा संजय यादव एवं अपर मुख्य अधिकारी एवं एडीआरएम परिचालन विक्रम कुमार व शाखाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि डॉ0 रीता चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वाधीनता की लड़ाई में जन-जन तक हिन्दी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हिंदी राष्ट्रचेतना की सम्वाहिका के रूप में कार्य करती है। भारत वर्ष में रेलवे की हिन्दी के प्रचार प्रसार में भूमिका अतुलनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि हिन्दी हमेशा अपनी भावनाओं व संवेदनाओं को प्रकट करती है। इसी भाव से हिन्दी को अपनाईयें। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में एडीआरएम संजय यादव ने कहा कि हिंदी का उद्भव एवं विकास भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हुआ है। इसलिए हिंदी में विविध भाषाओं, बोलियों एवं संस्कृतियों का समावेश है, जो भारतीय सभ्यता, संस्कृति, साहित्य एवं दर्शन को सहेजने एवं समझने की सहज, उन्नत, समृद्ध और वैज्ञानिक भाषा है।
इसके उपरांत अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं एडीआरएम परिचालन विक्रम कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि कर्मचारियों में हिंदी प्रयोग के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिंदी साहित्यकारों की जयंतियाँ, तकनीकी संगोष्ठी, हिंदी कार्यशालाएं तथा प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी सामान्य ज्ञान, वाक् प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा। निश्चय ही, हम सब इससे लाभान्वित होंगे।

इसके पश्चात मण्डल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक ने अपनी दो कविताओं जिसका शीषर्क मेरी हिन्दी भाषा एवं हिन्दी हमारा गौरव का काव्य पाठ किया।
lucknow: गोबर नाली में बहाने और अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरी